अटलांटा रैपर ट्रबल की गोली मारकर हत्या
जॉर्जिया में अटलांटा रैपर ट्रबल की गोली मारकर हत्या का मामला सामने सामने आया है। रैपर ट्रबल की लाश उनके अपार्टमेंट में ही पाई गई। रैपर के शरीर पर गोली लगने के निशान थे। रैपर ट्रबल का असली नाम मारियल सेमोंटे ऑर था। 34 वर्षीय रैपर की लाश लेक सेंट जेम्स अपार्टमेंट में रविवार लगभग 3:20 बजे जमीन पर पड़ी मिली। शव पर गोली लगने का घाव था। ट्रबल को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्या के मामले में संदिग्ध जीमिशेल जोन्स की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है। हालांकि अभी उसे हिरासत में नहीं लिया जा सका है। ट्रबल परिसर में रहने वाली अपनी एक "महिला मित्र" से मिलने जा रहे थे। इसे ही कलह और हत्या की वजह बताया जा रहा है। ट्रबल ने साल 2011 में अपना पहला मिक्सटेप '17 दिसंबर' शीर्षक से जारी किया था। इसके बाद उन्होंने 2018 में एक एल्बम 'एजवुड' निकाला, जिसमें कलाकार ड्रेक थे।