अफगानिस्तान में गेहूं की तस्करी की कोशिश हुई नाकाम
अफगानिस्तान सुरक्षा बलों के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। उन्होंने देश के दक्षिणी प्रांत के हेलमंद में गेहूं से लदे 50 ट्रक जब्त किया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को स्थानीय सरकार ने दी। बता दें कि देश में खराब आर्थिक स्थिति के बीच खाद्य पदार्थो को लेकर लोग बुरेदौर से गुजर रहे हैं। अफगानिस्तान के लोगों का दैनिक जीवन एक बड़ा संघर्ष बन गया है। वहीं ऐसे में देश में गेहूं की तस्करी एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है।देश की स्थानीय सरकार ने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना देते हुए लिखा, गेहूं से लदे ट्रको की जब्ती सोमवार को अफगानिस्तान के काबुल के दक्षिण में 555 किलोमीटर दूर प्रांत के वाशर जिले में कंधार-हेरात राजमार्ग के किनारे हुई ।गेहूं की तस्करी पड़ोसी देश में की जा रही थी।