चीन में कम होने लगे कोरोना के मामले
चीन में कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद सरकार द्वारा सख्ती दिखाने की बात सामने आई है। पिछले 24 घंटों में चीन में 7,822 नए कोरोना मामले मिले हैं जिसमें 865 मामले संक्रमित लोगों के हैं वहीं 6,957 मामले बिना लक्षण के हैं। इस दौरान 32 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं और सभी मौत शंघाई में दर्ज की गई है। वहां के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार एक दिन पहले चीन में 8,329 कोरोना मामले सामने आए थे। वहीं संघाई में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। चीन में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस भी बढ़कर 2,17,452 हो गए हैं।