आठवीं ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक 20 मई को
बीजिंग| आठवीं ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक 20 मई को वीडियो के माध्यम से आयोजित हुई। इस बैठक में एक संयुक्त बयान पारित किया गया। इस बयान के अनुसार, ब्रिक्स देशों को नीति से जुड़ी वार्ता को मजबूत करने, संयुक्त अध्ययन करना, और जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण व समुद्र पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में सहयोग का विकास करना चाहिये। चीन ने इस बैठक की अध्यक्षता की है। बैठक का मुद्दा है हाथ में हाथ डालकर हरित व कम कार्बन वाले विकास को मजबूत करना। चीनी पारिस्थितिक पर्यावरण मंत्री व्हांग रूनछो ने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच पारिस्थितिक पर्यावरण से जुड़े सहयोग वैश्विक पारिस्थितिक सभ्यता के निर्माण में एक अपरिहार्य महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। ब्रिक्स देशों को नयी स्थिति और नयी मांग के अनुसार पारिस्थितिक पर्यावरण सहयोग को गहन करना, वैश्विक हरित व कम कार्बन वाले विकास को मजबूत करने के लिये शक्ति देना और वर्ष 2030 अनवरत विकास का लक्ष्य पूरा करने, मानव साझा नियति समुदाय और साफ व सुन्दर दुनिया का निर्माण करने के लिये एक साथ कोशिश करनी चाहिये। दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, रूस व भारत के पर्यावरण विभागों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया और भाषण भी दिया।