जर्मनी के चांसलर से पीएम मोदी ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी इस समय यूरोप दौरे पर हैं। सोमवार को वह जर्मनी पहुंचे। बर्लिन एयरपोर्ट पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया । इसके बाद वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेगे। पीएम मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के बीच अहम मुलाकात हुई जिसमें द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। शोल्ज के चांसलर बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार उनसे मिले हैं।
चांसलर शोल्ज और पीएम मोदी के बीच यह मुलाकात भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श की छठी बैठक से पहले हुई। दोनों नेता इस बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। डेलिगेशन लेवल बातचीत के बाद दोनों नेता एक बार फिर से मिलेंगे और बातचीत करेंगे। पीएम मोदी और शोल्ज के बीच रणनीतिक साझेदारी के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक गतिविधियों पर चर्चा हुई।