सोशल मीडिया पोस्ट पर सऊदी महिला को 45 साल की जेल
सऊदी अरब की एक अदालत ने सोशल मीडिया इस्तेमाल कर देश को नुकसान पहुंचाने पर महिला नॉरा बिन्त सईद अल-खातनी को 45 साल जेल की सजा सुनाई है। एक महीने में यह दूसरा मामला है, अदालती कागजात के मुताबिक, नॉरा पर सोशल मीडिया इस्तेमाल का आरोप है। मानवाधिकार संगठनों के पूछने पर सऊदी अरब के अधिकारियों ने विवरण नहीं दिया। नॉरा को आतंकवादरोधी और साइबरक्राइम कानूनों के तहत सजा सुनाई गई है। आम तौर पर राजनीतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत ने दोषी ठहराए जाने के खिलाफ नॉरा की अपील पर सुनवाई के दौरान यह सजा सुनाई। उस पर एकजुटता और सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। हालांकि साफ नहीं है कि नॉरा ने क्या ऑनलाइन पोस्ट किया था। उसकी सुनवाई वाले स्थान की भी जानकारी नहीं मिली है।