पुराने कपड़े-जूते बेचकर महिला ने कमाए 10 लाख रुपये
मेलबर्न । महिला ने साइड बिजनेस के नाम पर विचित्र काम शुरू किया था, मगर अब लाखों रुपये कमाने लगी है। रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की मेगन कानटास एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट थीं, जिन्हें अक्सर अमेरिका जाना पड़ता था। वहां अपनी यात्रा के दौरान काफी शॉपिंग भी करती थीं। मगर मार्च 2020 में लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चली गई और उनके पास करने को कुछ भी नहीं रहा।उस दौरान उनकी अलमारी में ढेरों कपड़े, जूते और सजावट के अन्य सामान थे जिसे उन्होंने कभी नहीं पहना था। यूं उन्होंने सुपरमार्केट में पार्ट-टाइम नौकरी शुरू कर ली थी और उनका एक बच्चा भी था, मगर उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही थीं। तब उन्होंने ई-कॉमर्स साइट पर एक साइड बिजनेस शुरू किया। इस साइट पर यूजर्स पुराने कपड़े और सामान बेच और खरीद सकते हैं। मेगन ने ये बिजनेस शुरू किया मगर उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये आसमान छूने लगेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक मेगन ने सबसे पहले अपने जूते 13 हजार रुपये में बेच दिए, जो असल कीमत से काफी ज्यादा दाम था। जब मेगन से समझ आया कि ये साइट कैसे काम करती है, तब उन्होंने चैरिटी शॉप और छोटी दुकानों पर नजर बनाना शुरू किया और उन दुकानों से सामान खरीदकर इसमें बेचना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि वहां 100-150 रुपये का कोई सामान खरीदतीं और उसे 4 हजार रुपयों तक में बेच देती थीं। वेबसाइट फीस के तौर पर कुछ रुपये लेती है मगर मेगन को इस बिजनेस से अच्छा-खासा प्रॉफिट हुआ है। उन्होंने अब तक 362 सामान वेबसाइट पर बेचकर सिर्फ 1 साल में करीब 10 लाख रुपयों की कमाई की है। ये कमाई उन्होंने अपनी 6 साल की बेटी को संभालते हुए, हफ्ते में सिर्फ 4 घंटे काम कर के किया है।