सबसे लंबा खीरा उगाकर तोड़ दिया विश्व रिकॉर्ड
साउथेम्प्टन । ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में रहने वाले सेबस्टियन सुस्की ने सबसे लंबा खीरा उगाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।यूके में तपती गर्मी के बीच फसल को बचाए रखना और पैदावार को बढ़ाना आसान नहीं था।ऐसे में ये उपलब्धि बेहद महत्वपूर्ण है।सबसे लंबे खीरे ने 6.2 सेंटीमीटर के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया।यूके के शख्स ने सबसे लंबा खीरा होगा कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है इसके पहले ये रिकॉर्ड 6.2 सेंटीमीटर के खीरे के नाम था। सेबस्टियन सुस्की शौकिया माली का काम करते हैं।और इस शौक ने उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचा दिया।सेबस्टियन के उगाए खीरे को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली तो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल सोशल साइट पर इसका वीडियो भी शेयर किया।यूके में इस साल पड़ती चिलचिलाती गर्मी के बीच फसलों को बचाए रखना और पैदावार को बढ़ाना आसान नहीं था।ऐसे में सेबस्टियन की ये उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।रिकॉर्ड होल्डर खीरे की लंबाई 113.4 सेंटीमीटर है।गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर वीडियो में सेबस्टियन अपने खीरे के साथ कुछ इस कदर चल रहे हैं, मानो उनके हाथ में खीरा ना होकर कोई हथियार हो।पोज़ भी किसी मॉडल से कम नहीं है।वीडिओ में उनके हाथ में एक खीरा है जो उनके हाथ से भी लम्बा है।
मामला सिर्फ एक खीरे का नहीं है, उनके खेत में खीरे की पूरी फसल ही रिकॉर्ड तोड़ लंबाई वाली है।जो वीडियो में उनके पीछे दिखाई भी दे रहे हैं।इस कीड़े के पहले भी कई ऐसी सब्जियां रही है जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है।जैसे- 3.12 कि.ग्रा. वजन वाले एक बैंगन ने भी सबसे भारी बैंगन होने का रिकॉर्ड तोड़ा था। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची में ऐसे ऐसे कारनामें शामिल है जिसे देख आपका सिर चकरा जाएगा।खेल कूद से लेकर एख से एक अनोखे और और अचरज भरे कारनामों की सूची है।तो हैरत अंगेज रिकॉर्ड् भी कम नहीं हैं।